Case 1

हॉस्पिटल का नाम : देव अनंत हॉस्पिटल, मेरठ (मैरीगोल्ड अस्पताल )
मरीज का नाम : मुशरत
पति का नाम : मोहन
ग्राम : महल , मेरठ
मोबाइल नंबर : +91-9910548572
मरीज का अनुभव : मरीज ने बताया कि गर्भधारण से लेकर प्रसव तक बहुत ही कम खर्च पर जाँच एंव उपचार किया गया व अब ऑपरेशन द्वारा जो बच्चा हुआ है वह भी कम खर्च पर अच्छी सुविधा के साथ किया गया है | मुझे इस अस्पताल के बारे में मैरीगोल्ड की प्रतिनिधि द्वारा बताया गया था कि यह अस्पताल मैरीगोल्ड में पंचीकृत है प्रारंभ से ही प्रतिनिधि के द्वारा सही समय पर मेरी जाँच एवं परामर्श किये गये जिससे मैं और मेरा बच्चा बिलकुल स्वस्थ है |
Case 2
हॉस्पिटल का नाम : कमल नर्सिंग होम, मवाना, मेरठ (मैरीगोल्ड अस्पताल)
मरीज का नाम : अंजुम
पति का नाम : गुलफाम
ग्राम : तोफापुर
मोबाइल नंबर : +91-9675754399
मरीज का अनुभव : मरीज के द्वारा बताया गया कि मैं गर्भधारण के समय किसी अन्य डॉक्टर को दिखाती थी जहाँ पर हर बार परामर्श शुल्क देना पड़ता था और प्रसव का खर्चा भी बहुत ज्यादा बताया गया था | फिर मुझे एक सर्वे के दौरान एक मैरीगोल्ड प्रतिनिधि ने बताया की हमारे क्षेत्र में कमल नर्सिंग होम, मैरीगोल्ड योजना में पंचीकृत है जहा पर मैंने पूर्व से लेकर अब तक बहुत ही कम परामर्श शुल्क एवं ऑपरेशन भी कम खर्च में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया | मैं मैरीगोल्ड अस्पताल के द्वारा दी गयी सभी सेवाओ से संतुष्ट हूँ |

Case 3

हॉस्पिटल का नाम : कमल नर्सिंग होम, मवाना, मेरठ (मैरीगोल्ड )
नाम : संध्या देवी
पति का नाम : सोनू जायसवाल
ग्राम : मिलकिनिया नवावगंज गोंडा
मरीज का अनुभव : लाभार्थी संध्या देवी को जैसे ही गर्भ का आभास हुआ वैसे ही उसके गाँव में रहने वाली मैरीगोल्ड सदस्य श्रीमती पूनम पांडे से संपर्क किया तत्काल ही मैरीगोल्ड सदस्य ने लाभार्थी को तत्काल प्रभाव से गर्भावस्था के दोरान ली जाने वाली सावधानियो से अवगत करवाया और अगले दिन लाभार्थी को सदभावना मैरीगोल्ड निजी चिकित्सालय की चिकित्सा से प्रारंभिक परिक्षण करवाया जिसमे श्रीमती संध्या देवी को गर्भ की पुष्टि हुई तदुपरांत नों माह तक गर्भवती संध्या देवी की सभी जांचे और टीकाकरण मैरीगोल्ड चिकित्सालय में करवाया गया | गर्भ जब नों माह का हो गया तो कुछ चिकित्सिकी की वजह से प्रसव हुआ जिसमे गर्भवती ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया | प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ही सवस्थ होकर अपने घर चले गए |
मैरीगोल्ड चिकित्सालय द्वारा दिए गये लाभ : मैरीगोल्ड चिकित्सालय में प्रसव की जटिलता को देखते हुए उच्च कोटि की शल्य चिकित्सा प्रदान की गयी और प्रसव उपरांत की देखभालपूर्ण रूप से प्रदान की गयी | हमारी मैरीगोल्ड सदस्य श्रीमती पूनम पाण्डेय लाभार्थी के घर जाकर अगले दो माह तक जच्चा और बच्चा के स्वास्थ लाभ हेतु फॉलो अप किया गया |
लाभ : निम्न दरो मैरीगोल्ड चिकित्सालय पर निर्धारित दरो पर उच्च कोटि की सुविधाए प्रदान की गयी |
प्राप्त सुविधाओ हेतु प्रतिक्रिया : मैरीगोल्ड सद्भावना चिकित्सालय नवावगंज में प्राप्त सवाल एवं सुरक्षित प्रसव से प्रसूता और उनके परिवार वाले बहुत संतुष्ट थे और उन्होंने कहा कि हमे मैरीगोल्ड अस्पताल में घर जैसी सुविधाए मिली तथा चिकित्सालय में उपलब्ध साफ सफाई और चिकित्सिक एवं कर्मचारी के व्यवहार से बहुत प्रसन है | खासतोर पर प्रसूता ने मैरीगोल्ड सदस्य के व्यव्हार और मार्गदर्शन पर ख़ुशी जताई |